जमशेदपुर : बिष्टुपुर धातकीडीह मेन रोड पर बुधवार दोपहर करीब 1.07 बजे शराब माफिया मुन्ना घोष के छोटे बेटे शिवम घोष (23) को बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार दी. बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग की. शिवम को बाईं आंख, गले और छाती में गोली लगी. उसे टेंपो से टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है. परिजनोंं के आने तक वह 10 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा. आरोप है कि घटना को शिवम के पूर्व सहपाठी सूर्या, शिबू और मनोज ने अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है. फुटेज से साफ है कि बदमाशों ने पूरी रेकी के बाद गोली मारी. परिजनों और दोस्तों ने फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान की है।
घटना के बाद शिवम के परिवार ने धातकीडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को सीसीटीवी फुटेज नहीं देने पर मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया. इस दौरान आक्रोशित लोगों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. करीब पौने दो घंटे तक लोग जुटे रहे. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
मुन्ना घोष ने बताया कि बेटे शिवम को उसके स्कूल के सहपाठियों ने गोली मारी. विवाद का कारण पता नहीं, लेकिन फुटेज में दिख रहे सभी युवक केपीएस स्कूल में शिवम के साथ पढ़ते थे. शिवम ने 2021 में पढ़ाई छोड़ दी थी. इतने साल बाद दोस्तों ने बाहरी युवकों की मदद से वारदात को अंजाम दिया. इसमें साकची के कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल है।
उधर, टीएमएच के डॉक्टरों ने परिजनों को 48 घंटे की मोहलत दी है. इसके बाद शिवम को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया जाएगा. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे, घायल की चप्पल और खून के सैंपल जब्त किए हैं।