जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित खाओ गली में हुए गोलीकांड मामले में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है. इस सनसनीखेज घटना में शामिल एक अन्य आरोपी आजाद गिरी ने बुधवार को पुलिस के दबाव में न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. घटना में विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह को गोली मारी गई थी, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही थी और फरार आरोपियों की तलाश जारी थी. आजाद गिरी के सरेंडर करने के साथ ही अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
https://www.facebook.com/share/v/16VHEKAYy9/
सूत्रों के अनुसार, आजाद गिरी ने कोर्ट में सरेंडर से पहले अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह निर्दोष है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
