जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में शनिवार को मानगो के रोड नंबर 10 ए के रहने वाले उमर फारूकी और मुंशी मोहल्ला के रहने वाले फरदीन और मशीर के साथ मारपीट हुई है। उमर फारूकी अपने दोस्तों के साथ बैठा था। तभी मशीर और फरदीन वहां पहुंचे थे। दोनों में पहले से तनातनी चल रही थी। फरदीन का आरोप है कि जैसे ही वह लोग वहां पहुंचे उमर फारूकी और उसके दोस्त गाली गलौज करने लगे। मारपीट में फरदीन और मशीर घायल हुए हैं। उमर फारूकी के सर में चोट लगी है। फरदीन का कहना है कि मारपीट के दौरान जब वह हमला कर भागा तो गिरने से उसके सर पर चोट लग गई। उमर फारूकी ने एमजीएम अस्पताल में अपना इलाज कराया है। मामले की शिकायत मानगो थाने में कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements