जमशेदपुर : गोविंदपुर भोला बगान रोड नंबर 2 की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग जब आरोपी के घर पर पहुंचे तब आरोपियों ने उनपर रॉड से हमला कर घायल कर दिया. मामला थाने तक पहुंचा हुआ है।
रात के 2 बजे किया गया अपहरण…..
भुक्तभोगी संजय कुमार सिंह का कहना है कि उनकी बेटी का अपहरण गोविंदपुर के सामुदायिक विकास मैदान डबल स्टोरी का जय मिश्रा ने किया है. वह रात के 2 बजे घर पर आया था और बहला- फुसलाकर बेटी को लेकर चला गया. घटना के समय माता-पिता सो रहे थे।
चेन और मोबाइल छिनतई का भी लगाया आरोप…
संजय सिंह का कहना है कि जब वे आरोपी जय मिश्रा के घर पर गए थे तब आरोपियों ने रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही गले से सोने की चेन और मोबाइल फोन की भी छिनतई कर ली।
Advertisements