जमशेदपुर : मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के एनएसएस टीम के द्वारा आयोजित विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर ए.एफ मदन कोल्हान यूनिवर्सिटी एनएसएस सीओ कोडिनेटर डॉक्टर दारा सिंह एवं सीतारामपुर गांव प्रतिनिधि भोला मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर शशि किरण तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस सॉन्ग के साथ हुई।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया गया. स्वयंसेवकों द्वारा 7 दिनों के शिविर में किए गए कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसमें नेत्र परीक्षण शिविर,स्वयं रक्षा हेतु शिविर, स्त्री स्वास्थ्य संबंधी, सामाजिक कुरीतियों का विरोध एवं नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया।
साक्षरता जागरूकता रैली एवं विद्यार्थियों में कॉपी पेन, स्टेशनरी कीट, महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी जानकारी के साथ साथ सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया. डॉक्टर दारा सिंह ने इस विशेष शिविर में स्वयं स्वको एवं उनके योगदान की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी स्तर पर भी एनएसएस टीम ऑफ केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज का प्रदर्शन बहुत ही उतकृष्ट है. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर मीता ज़खनवाल ने विद्यार्थियों की इस सामाजिक योगदान की काफी प्रशंसा की, स्वयंसेवकों को भविष्य में और भी बढ़ चढ़ कर इन कार्यक्रम को करने को अभिप्रेरित किया।
जेम फाउंडेशन एडमिनिस्ट्रेटर ए.एफ मदन ने स्वयंसेवकों एवं ऑर्गनाइजिंग टीम की काफी हौसलाअफजई की. जिससे विद्यार्थियो को बहुत प्रेरणा मिली. अंत में कार्यक्रम में बेस्ट लीड का पुरस्कार रिया कुमारी एवं वोलेंटियर ऑफ द ईयर का पुरस्कार तुषार साहू को मिला. इस तरह से सभी ने कार्यक्रम में शिरकत कर भविष्य में और बेहतरीन तरीके से काम करने के लिए मनोबल बढ़ाया. इस विशेष शिविर आयोजन में डॉक्टर मुकेश मिश्रा एवं डॉक्टर संगीता सरकार की भी विशेष भूमिका रही जो सराहनीय है।
Advertisements