जमशेदपुर : जमशेदपुर की सोनारी निवासी कथित प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर ओडिशा के प्रेमी युवक की हत्या करने के बाद शव के चार टुकड़े कर दिया. इसके बाद चारों टुकड़ों को अलग-अलग इलाके में फेंक दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की पत्नी ने थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिसिया जांच में सामने आया कि मृतक जमशेदपुर आया है. इसके बाद पुलिस जमशेदपुर पहुंची और आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल ओडिशा के रायरंगपुर वार्ड नंबर 7 निवासी डमरूधर महंती उर्फ विक्की 20 मार्च से लापता था. विक्की की पत्नी इनूश्री महंती ने 13 अप्रैल को मामले की शिकायत स्थानीय थाना में की थी. मामले की छानबीन करते हुए रविवार को ओडिशा पुलिस जमशेदपुर पहुंची और कथित प्रेमिका सोनारी निवासी खुशबू सागर और उसके पति कमलकांत सागर को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर विक्की के सिर को कमलपुर-बोड़ाम थाना बॉर्डर के जामबनी और शरीर के पेट वाले हिस्से को पटमदा के ठनठनी घाटी के पास से एक बैग में बरामद किया. पुलिस शरीर के अन्य हिस्से को टाटा-रांची हाइवे पर चांडिल के पास तलाश रही है।
विक्की ब्लैकमेल करने लगा तो कर दी हत्या……
ओडिशा में मामला दर्ज होने के बाद रायरंगपुर टाउन थाना प्रभारी स्वर्णलता मिंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि विक्की का खुशबू से अवैध संबंध था. इसके आधार पर पुलिस ने जमशेदपुर पुलिस की मदद से छापेमारी शुरू की और खुशबू और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि दोनों विक्की के साथ मिलकर देह व्यापार का अवैध धंधा करते थे. इसको लेकर विक्की पूर्व में जेल भी जा चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया था. जेल से आने के बाद वह दोनों को ब्लैकमेल कर रुपये की मांग कर रहा था. इसी से परेशान होकर दोनों ने विक्की को मारने का प्लान बनाया. 20 मार्च को दोनों रायरंगपुर पहुंचे और विक्की को रुपये देने की बात कहकर जमशेदपुर ले आए. जमशेदपुर के सोनारी स्थित आवास में पहले तो विक्की को शराब पिलाई फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद विक्की के शव को आरी से चार टुकड़े किए. एक हिस्सा (घुटना से पैर तक) डोबो एवं दूसरा हिस्सा (घुटना से कमर तक) टाटा-रांची मार्ग पर, तीसरा पटमदा थाना क्षेत्र के ठनठनी घाटी में (कमर से छाती तक) एवं चौथा हिस्सा (छाती से सिर) कमलपुर थाना क्षेत्र के जामबनी में जामबनी-सुसनी के बीच पुलिया के नीचे फेंक दिया था।