जमशेदपुर : जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी रवि जयसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि योग से शरीर निरोगी रहता है. योग स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है, किसी भी प्रकार के व्याधि एवं रोग को अनुलोम-विलोम व कपालभाति से दूर किया जा सकता है. श्री जयसवाल ने शहरवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग के महत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. अब नई पीढ़ी भी योग से जुड़ रहे हैं और बड़े उत्साह से योग सीख रहे हैं।
Advertisements