जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी तट पर महाशिवरात्रि पर आस्था का महासंगम देखने को मिला. वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की तर्ज पर दूसरी बार दोमुहानी में सुवर्णरेखा आरती की गई. पांच सौ दीपों के साथ पूरे भक्तिपूर्ण माहौल में हजारों भक्त संध्या आरती में शामिल हुए. आरती तय समय से डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई, लेकिन शाम 4 बजे से आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. जगह-जगह कैमरे लगाए गए थे. ड्रोन से नजर रखी की जा रही है. काशी के असि घाट के पुरोहितों ने महाआरती कराई. 28 फीट के आदि शिव की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. लोगों में सेल्फी लेने की होड़ रही. आरती के बाद 10 मिनट तक आतिशबाजी हुई।
दोमुहानी घाट बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल : मंत्री बन्ना गुप्ता
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा सुवर्णरेखा उनकी मां हैं और वे मां का कर्ज उतारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोगों के राजनीतिक विरोध के कारण कार्य में थोड़ा विलम्ब हो ‘रहा है, लेकिन तमाम व्यवधानों को दूर कर सुवर्णरेखा घाट को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने का सपना पूरा होगा और दोमुहानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का गौरव प्राप्त होगा।
Advertisements