जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरहरगुटू प्रेमकुंज में एक बुजुर्ग महिला से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पी. नागमनी नामक महिला को अकेला पाकर दो बदमाशों ने फ्रीज की सफाई करने का बहाना बनाकर घर में प्रवेश किया और उन्हें बेहोश कर सोने के कंगन लेकर फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों बदमाश स्पष्ट नजर आ रहे हैं. पीड़ित महिला पी. नागमनी के पति रेलवे में कार्यरत थे और अब उनका देहांत हो चुका है। उनकी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा शहर से बाहर काम करता है। वारदात के समय महिला घर पर अकेली थीं।
बताया गया कि बाइक पर सवार होकर दो युवक आए थे। उनमें से एक मेन गेट से सीधे घर में दाखिल हो गया, जबकि दूसरा बाहर बाइक के पास खड़ा होकर निगरानी करता रहा। घर में दाखिल बदमाश ने खुद को फ्रीज सफाईकर्मी बताया और बिना अनुमति के अंदर घुस गया। इसके बाद उसने महिला पर किसी तरह का स्प्रे छिड़क दिया और बेहोशी की हालत में उनके हाथ से दो सोने के कंगन उतारकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी रेकी की गई थी। फिलहाल बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।


















