जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी जवान बेटी के साथ पिछले 24 घंटे से घर के बाहर भूखे-प्यासे धरने पर बैठी है। महिला का नाम कोमल सिंह है, जिसकी शादी दिसंबर 2010 में सोनारी मनबोध बस्ती बी ब्लॉक निवासी बलदेव सिंह के साथ हुई थी. कोमल सिंह ने बताया कि उसके ससुराल में एक बाबा थे जो टाटा स्टील के कर्मी थे और अक्सर उसके पति के प्राइवेट पार्ट को टच करते थे। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके पति ने मारपीट की। इसी दौरान उन्हें एक बेटा हुआ, लेकिन बाबा ने उसके बेटे के साथ भी अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।
जब उसने विरोध किया, तो उसका पति और ज्यादा आक्रामक हो गया और मारपीट के बाद मामला थाना पुलिस तक पहुंच गया। बाद में उसके पति ने माफी मांग ली, लेकिन बाबा अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. कोमल सिंह ने बताया कि बाबा के चक्कर में उसके पति ने उसका खाना-पीना और बच्चों की पढ़ाई बंद कर दी, जिससे तंग आकर वह अपनी बेटी के साथ अपनी मायके छत्तीसगढ़ चली गई। धीरे-धीरे उसका पति से बातचीत भी बंद हो गया। अब जब वह यहां पहुंची है, तो उसका पति बेटे को लेकर घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया है और फोन करने पर फोन नहीं उठाता।
कोमल सिंह ने कहा कि पुलिस के पास जाने से इंसाफ नहीं मिल रहा है और वह नहीं जानती कि वह कहां जाए। उसके बहनोई और भांजे ने कहा कि मामा ने घर में प्रवेश करने से मना किया है। अब कोमल सिंह और उसकी बेटी घर के बाहर धरने पर बैठी हैं और न्याय की मांग कर रही हैं।
