जमशेदपुर : भाजपा टेल्को मंडल के कार्यकर्ता को फोन पर धमकाने, अश्लील गालियाँ देने, जातिगत गालियाँ देने और भाजपा के कई नेताओं के नाम पर अपशब्दों का प्रयोग करने के मामले में वायरल कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर खड़ंगाझार हनुमान मन्दिर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के विरुद्ध पूर्व भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष पप्पू मिश्रा ने टेल्को थाना में की शिकायत।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा ने टेल्को थाना में लिखित आवेदन देकर टेल्को श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति, खड़ंगाझार के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ टेल्को निवासी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सौरव मजूमदार को फोन पर गाली-गलौज करने और भाजपा के बड़े नेता का नाम लेकर अमर्यादित शब्द कहने आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच कार्रवाई की मांग की है. वहीं, श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति, खड़गाझार के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पप्पु मिश्रा व उनके सहयोगियों के द्वारा यह मामला जबरन बनाया गया है. उन्होंने बताया कि फोन पर उन्होंने किसी भी व्यक्ति के साथ कोई गाली-गलौज नहीं की है. पहले पप्पू मिश्रा ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सौरव मजूमदार को गाली देने का आरोप लगाया. फिर खुद को गाली देने की बात कही. उन पर लगाया गया आरोप पूरी तरह से गलत है।
इसे भी पढ़ें…..
JAMSHEDPUR : फोन पर टेल्को मंडल भाजयुमो मंत्री को 22 मिनट तक भद्दी-भद्दी गाली देने वाला…अपने आप को ऊंची पैठवाला बताने वाला…पुलिस के सामने लगा मिमियाने….काफी तेजी से ऑडियो हो रहा वायरल
Advertisements