Jamshedpur : जुगसलाई थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक के पास बागबेड़ा की रहने वाली एक युवती के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी अरविंद शर्मा जुगसलाई नया बाजार का रहने वाला है. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि युवती 8 जुलाई को दिन के 2.30 बजे ग्रामीण बैंक के पास से गुजर रही थी.
बीच सड़क पर पकड़ लिया था हाथ
इस बीच ही आरोपी ने बीच सड़क पर ही उसका हाथ पकड़ लिया. छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर वाहन चालक ठहरे और आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटायी करने के बाद जुगसलाई पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को युवती नहीं जानती है.
Advertisements