जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने कुम्हारपाड़ा शनि मंदिर के पीछे बुधवार को छापेमारी कर ब्राउन शुगर की तस्करी करते छह युवकों को गिरफ्तार किया. युवकों के पास से 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गिरफ्तार युवकों में काशीडीह बागान नंबर तीन निवासी नेहाल सिंह, जसवीर सिंह, सीतारामडेरा कुम्हारपाड़ा निवासी कृष्णा नाग, बाराद्वारी निवासी अंशु सिंह, न्यू बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा निवासी राजा महानंद और किशन बाग शामिल हैं. छापेमारी के क्रम में एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार नेहाल सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, चाकूबाजी समेत अलग-अलग चार केस सीतारामडेरा, आजादनगर, साकची और गोलमुरी थाना में दर्ज हैं. थाना में पूछताछ के बाद युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Advertisements