जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर सीएच एरिया के उद्यमी दिलीप गोयल को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा है. उसे जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड पारीख भवन से गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया व्यक्ति का नाम राहुल तिवारी उर्फ राहुल पारीख है. बताया जाता है कि जमशेदपुर के उक्त प्रतिष्ठित कारोबारी द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि 4 मार्च की रात करीब 9.24 बजे एक अज्ञात मोबाइल फोन द्वारा धमकी भरा कॉल आया कि आपके कंपनी को बम से वे लोग उड़ा देंगे।
इसको लेकर एक केस दायर किया गया था. दिलीप गोयल की इस शिकायत को जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने तत्काल सिटी एसपी को इसके उदभेदन के काम में लगाया. बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी उद्यमी दिलीप गोयल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. अपराधी ने मंगलवार रात अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर लगभग 21 सेकेंड बातचीत की, जिसमें उद्यमी को धमकाया. इसके बाद से उद्यमी और उनका परिवार दहशत में है. घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गयी थी।
