जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना पुलिस ने फर्जी दोस्त बनकर लोगों के घर से जेवरात और जरूरी दस्तावेज ठगने वाले जालसाज जयंत कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल, एक टाटा पंच गाड़ी और ठगी के शिकार प्रशांत डिंडा के जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं। सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, जयंत कुमार फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें अपनी जाल में फंसाता था। कदमा निवासी प्रशांत डिंडा के घर से उसने अपनी पत्नी को दोस्त बनकर इनकम टैक्स की रेड होने की झूठी बात कहकर उनकी गाड़ी, गहने और दस्तावेज लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपी को गिरिडीह से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जांच जारी है और बताया गया है कि आरोपी ने कई लोगों को ठगा है।
