जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के पास सुबह टकलू लोहार हत्याकांड के दो हत्यारोपियों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से मिलकर की है. आरपीएफ और जीआरपी यहां संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रही थी. तभी यह दोनों अपराधी अभिजीत मंडल उर्फ कांडी और गौरव कुमार राम कोलकाता जाने के लिए एंट्री गेट से अंदर घुस रहे थे।
इन दोनों पर शक हुआ और दोनों को पकड़ लिया गया. इनके पास से तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद हुआ है. इसके बाद इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह टकलू लोहार हत्याकांड के आरोपी हैं और कोलकाता जाने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
मंगलवार की देर रात उनकी गिरफ्तारी की गई. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया की दोनों हत्यारोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. यह दोनों मुंबई चले गए थे. 11 मार्च को दोनों मुंबई से जमशेदपुर आए थे और अब कोलकाता जाने के लिए निकले थे कि इनको गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि एक फरवरी को सीतारामडेरा के भुइयांडीह इलाके में टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों हत्यारोपियों को पुलिस रिमांड पर लेगी।
Advertisements
Advertisements