जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में पत्नी की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। शनिवार की सुबह इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब 27 वर्षीय मनीषा कौर का खून से सना शव कमरे में मिला। हत्या के बाद आरोपी सागर करीब तीन घंटे तक शव के पास बैठा रहा और फिर फरार हो गया था।
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पति सागर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि मनीषा और सागर की शादी करीब नौ साल पहले प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। मनीषा दो बच्चों की मां थी। शनिवार सुबह जब उसका शव कमरे में संदिग्ध हालत में मिला, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची गोलमुरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा और जांच शुरू की।
