जमशेदपुर : औद्योगिक शहर जमशेदपुर में नशे के सौदागरों पर पुलिस की नकेल और कसती जा रही है। सोनारी इलाके में ब्राउन शुगर की पुड़ियों के साथ पकड़ा गया एक युवक इस बात का सबूत है कि पुलिस की नजर अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुकी है। गुप्त सूचना पर हुई सटीक कार्रवाई ने न सिर्फ एक तस्कर को बेनकाब किया, बल्कि शहर में सक्रिय नशा नेटवर्क पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर ये जहर कहां से आ रहा है और कौन चला रहा है इसका पूरा खेल?
गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम….
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनारी थाना को सूचना मिली थी कि टंकी मैला रोड, खूंटाडीह इलाके में एक युवक ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है और पुड़िया बनाकर स्थानीय नशेड़ियों को सप्लाई कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस टीम में सोनारी थाना प्रभारी, सशस्त्र बल के जवान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की।
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश….
जैसे ही पुलिस टीम ने खूंटाडीह इलाके में दबिश दी, वहां मौजूद युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। हालांकि, पहले से की गई घेराबंदी के कारण वह सफल नहीं हो सका और पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर, कुछ नकद राशि और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। बरामद नशीले पदार्थ को जब्त कर आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
