जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हाल ही में हुए अबू सनान उर्फ बॉबी पर फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों – वसीम अंसारी और उसके सहयोगी नायाब हुसैन – को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि इनके पास से दो अवैध देशी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

आपको बताते चले कि बीते दिनों मानगो क्षेत्र में अबू सनान उर्फ बॉबी पर फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। जांच में खुलासा हुआ कि फायरिंग की यह घटना बकरी चोरी से जुड़े पैसों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण हुई थी। बताया जाता है कि वसीम अंसारी और नायाब हुसैन बकरियों की चोरी कर बेचते थे, लेकिन जब पैसों के बंटवारे को लेकर मतभेद हुआ, तो वसीम ने अपने साथी नायाब के साथ मिलकर बॉबी पर फायरिंग कर दी। इस हमले में बॉबी घायल हो गया था। घटना के बाद मानगो थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था।



