जमशेदपुर : साकची पुलिस ने बुधवार को मुर्गा लाइन में छापेमारी कर जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गोलमुरी केबुल बस्ती निवासी बबलू कुमार महतो, मानगो जवाहरनगर निवासी रईश अहमद, कदमा भाटिया बस्ती निवासी अरुण कुमार शर्मा, कल्याणनगर निवासी प्रदीप पोद्दार, गोलमुरी बजरंगनगर निवासी गणेश यादव और नीरज कुमार शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से जुआ खिलाने में प्रयुक्त कॉपी, फोन और 1570 रुपये नगद बरामद किए है. पुलिस के अनुसार एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में भोले-भाले लोगों को पैसे डबल करने के नाम पर जुआ खिलाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को देख सभी भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने छह लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया. फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)