जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में हुई फ्लैट में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह चोरी 6 दिसंबर को प्रवीण कुमार गोयल के फ्लैट में हुई थी। उनके लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। फ्लैट का ताला तोड़ कर जेवरात और नकदी की चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार भी पकड़ा गया है। सभी को लिखा-पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी पीयूष पांडे के निर्देश पर डीएसपी सीसीआर और डीएसपी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में सिटी एसपी की निगरानी में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र के उलियान निवासी शिवा महानंद (31) और विजय प्रसाद (36), सोनारी के रहने वाले राहुल वर्मा और प्रदीप को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल की गई ब्लू-ब्लैक रंग की होंडा मोटरसाइकिल और चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ जेवरात सोनारी थाना क्षेत्र के नया लाइन बी ब्लॉक निवासी राहुल वर्मा को बेचे गए थे, जिन्हें कदमा स्थित उसकी ज्वेलरी दुकान से जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने सोनारी थाना अंतर्गत आदर्शनगर फेज-4 में दिनदहाड़े बंद घर में चोरी की एक अन्य घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस मामले में भी चांदी के जेवरात चोरी हुए थे, जिनमें से करीब 390 ग्राम चांदी के जेवर अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।
