जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया। पीड़िता नंदिता, 24 वर्ष, ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उनके बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोना चांदी के जेवरात और 10,000 नकद लेकर फरार हो गए थे।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक वयस्क और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वयस्क आरोपी की पहचान आयुष पांडे, पिता गोपाल पांडे, निवासी मकान संख्या 1054, कुम्हारपाड़ा, सोनारी के रूप में हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया, जिसमें सोने की दो अंगूठियां, सोने के कान के दो जोड़े, चांदी के पायल के दो जोड़े, चांदी का लोटा, थाली, छोटा प्लेट, ग्लास, चाभी रिंग और 4,000 नकद शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, शेष रकम और अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
