JAMSHEDPUR : यूपी के मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के करीब 14 घंटे बाद उसके शव पोस्टमार्टम कराया गया. मजिस्ट्रेट की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया. इससे पहले उसका एक्स रे भी किया गया. उसके शरीर पर करीब आधा दर्जन से अधिक गोलियां लगी थीं. उसके कंधे और छाती के अलावा कई हड्डियां टूटी थीं. इस बीच मृतक अनुज कनौजिया की बहन शोभा देवी जमशेदपुर के पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और सभी प्रक्रिया के बाद शव को अपने साथ उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित पैतृक गांव ले गई, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उसकी बहन जमशेदपुर के बारीगोड़ा एरिया में रहती है. अनुज कनौजिया की बहन शोभा देवी ने बताया की अनुज कनौजिया के घर से फोन आया था. घर वालों ने कहा है कि शव को लेकर गांव आना है. इसीलिए वह पोस्टमार्टम पहुंची और पुलिस से शव लेने के बाद मऊ रवाना हो गई है।
पुलिस ने दर्जनों खोखा बरामद किया…..
दूसरी और घटना स्थल से पुलिस ने दर्जनों खोखा बरामद किया है, जिसे अनुज कनौजिया और पुलिस का बताया जा रहा है. वहां चली ताबड़तोड़ गोलियों के कारण आसपास के दीवारों पर गोलियों के निशान बन गए हैं. अनुज कनौजिया के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं जबकि उनके दो साथी भी वहां से गिरफ्तार किए गए हैं. एनकाउंटर में मारे गए अनुज कनौजिया के संपर्क सूत्रों को भी खंगाला जा रहा है. यह पता लगाया जा रहा है कि किन लोगों के सहयोग से वह शरण लेकर ठहरा हुआ था।
घायल डीएसपी को अस्पताल से छुट्टी…..
दूसरी और इस घटना में घायल डीएसपी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे लोग अभी फिलहाल छानबीन करने में जुटे हुए हैं. अब यह जानकारी ली जा रही है कि किन लोगों ने इस गैंग को वहां ठहराया था और किन-किन लोगों के संपर्क में अनुज कनौजिया जमशेदपुर में था।
एसएसपी भी पहुंचे, जांच की…..
जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल भी सुबह करीब पांच बजे ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिये. सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और खून के निशान, गोलियों के निशान समेत जरूरी सबूत इकट्ठा की।