जमशेदपुर : 26 अप्रैल को गोलमुरी फुड प्लाजा के प्रांगण में श्याम बाबा के विशाल संकीर्तन का आयोजन किया गया है। भजनों की अमृत वर्षा के साथ ही बाबा का भव्य श्रृंगार एवं छप्पन भोग इस आयोजन की विशेषता होगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए श्याम भक्त कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्र में भी लोगों को निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम की भव्यता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की चाकुलिया, धलभुमगढ़, घाटशिला, गालूडीह, हल्दी पोखर, चाईबासा, सरायकेला, आदित्यपुर, चांडिल से श्याम भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
वहीं कमिटी के द्वारा बाहर से आने वाले श्याम भक्तों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. बाबा श्याम के भजनों की अमृतवर्षा में भक्तों को गोता लगवाने के लिए लखनऊ से गुड़िया विभा मिश्रा आ रही है. कार्यक्रम को और भी निखारने के लिए कोलकाता से निहाल ठाकरान आ रहे हैं. स्थानीय कलाकार मोहन दीवाना एवं राकेश परवाना भी अपना जलवा मंच पर बिखेरेंगे. बाबा श्याम के भजनों की अमृत सुरो को एक सूत्र में पिरोने कोलकाता के अंकित राजू पोद्दार हम सबके बीच आएंगे. दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। जिसमें करीब 1500 श्याम भक्त श्याम बाबा का प्रसाद ग्रहण करेंगे।
















