जमशेदपुर : झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को पूरे राज्य में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम सभागार में भी यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस जन सुनवाई कार्यक्रम में दक्षिणी छोटानागपुर के जोनल आईजी अखिलेश झा, एसएसपी कौशल किशोर सहित जिले के तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और नियमों के अनुसार समाधान करना था।



कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों में अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित रहे, जिन्हें संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर दिया गया। आईजी अखिलेश झा ने बताया कि पुलिस से संबंधित मामलों का नियमसम्मत समाधान किया जा रहा है, वहीं अन्य सभी मामलों को भी गंभीरता से सुनकर उचित विभागों को भेजा जा रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रकार के शिविरों का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आगे आएं। कार्यक्रम के सफल आयोजन से जनता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।


