जमशेदपुर : जनकल्याण संघर्ष समिति, बागुनहातु के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सिदगोड़ा थाना के नवपदस्थापित थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार का भव्य स्वागत किया गया। समिति के सदस्यों ने गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर कुमार का अभिनंदन किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर समिति ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की मजबूती एवं जनसुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी से संवाद भी किया. वीरेंद्र कुमार ने समिति को आश्वस्त किया कि वे जनहित में ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे. उपस्थित पदाधिकारीगण मछिंद्र निषाद, अनुभव, रवि सवैया, सुरा बिरूली, सुभाष प्रमाणिक, सुरेंद्र मास्टर, कामत आदि मौजूद थे।
Advertisements
