JAMSHEDPUR : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन’ में बदल रहा है. शनिवार दोपहर में इसकी गति 18 किमी प्रति घंटे के आसपास थी, जो और तेज होती जा रही है. आनेवाले 48 घंटों के दौरान यह डीप डिप्रेशन झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में लगभग पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा. इससे झारखंड के कई हिस्सों में ‘भारी’ बारिश का अनुमान है. हवा की गति 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हो सकती है. कहीं-कहीं 200 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. शुक्रवार शाम से ही निम्न दबाव का असर दिखने लगा था. देर रात से ही हवा की गति सामान्य से तेज हो गयी थी. कई स्थानों में हल्की बारिश भी हुई।
शनिवार को जमशेदपुर में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. 15 सितंबर को इसके ओडिशा की ओर बढ़ने का अनुमान है. इस कारण 16 सितंबर को इसकी गति धीमी पड़ जायेगी. इसके असर से कई जिलों के अतिरिक्त अन्य जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
वही अगर बात करें तो बारिश अपनी जगह है. लोगों का उत्साह और प्रधानमंत्री मोदी के देखने की उत्सुकता देखने लायक है. लोग पीएम मोदी को देखने के लिए ललायित है।