जमशेदपुर : जुगसलाई स्थित गौशाला परिसर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है. जहां गौशाला का दीवार गिरने से तीन मवेशियों की दबकर मौत हो गई. जैसे ही इस दुर्घटना की खबर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी को मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच परख कर जुगसलाई गौशाला के कमिटी के लोगों से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. आयोग के उपाध्यक्ष श्री गिरी ने कहा कि इस मामले पर आयोग पूरा गंभीर है. और जांच कमिटी बैठाकर इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. अगर इस मामले पर कोई दोषी पाए जाने पर उचित करवाई की जाएगी. इस दौरान मुख्य रूप से गौशाला के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, महासचिव महेश गोयल, नूपुर शर्मा, राजेश हर्णता, राजकुमार, अनिल मोदी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Advertisements