पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवक रामधन चित्रकार ने शुक्रवार की सुबह किसी बहाने पड़ोस की रहने वाली करीब 21 वर्षीय एक युवती को अपने घर में बुलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की है। घटना के बाद युवती ने घर लौटने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने बोड़ाम थाना पहुंचकर थाना में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
इस संबंध में बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। जबकि युवती का मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है।
