जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र से साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिदगोड़ा थाना में पदस्थापित आरक्षी चालक मनीष कुमार दुबे को साइबर ठगों ने अपना निशाना बना लिया। ठगों ने उनके दो बैंक खातों से कुल 1 लाख 4 हजार 900 रुपये की अवैध निकासी कर ली।
पीड़ित आरक्षी चालक मनीष कुमार दुबे ने बताया कि साइबर ठगों ने बेहद शातिर तरीके से उनके बैंक खातों में सेंध लगाई। एक खाते से 90,000 रुपये, जबकि दूसरे खाते से 14,900 रुपये निकाल लिए गए। ठगी का पता चलते ही उनके होश उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने संबंधित थाना और साइबर सेल को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ठगों ने किस तरीके से बैंक खातों की जानकारी हासिल की।
इस घटना के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि आम जनता ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी भी साइबर ठगों के निशाने पर हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ओटीपी को साझा न करें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करें।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें — साइबर ठगी से बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है।
