जमशेदपुर : जमशेदपुर के डिमना लेक के पास शुक्रवार को सड़क हादसा सामने आया. दरअसल, यहां कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में लोयोला स्कूल में 11 वीं के छात्र राज चौहान (23) की मौत हो गई. वह मानगो दाईगुटु के रहने वाला था. हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
Advertisements

अज्ञात वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे राज चौहान और उसका साथी गहरी खाई में जा गिरे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राज चौहान को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार दूसरे युवक का पैर टूट गया, जिसका इलाज टीएमएच में जारी है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

