जमशेदपुर : सार्क राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा अपनी 15 वीं वर्षगांठ के अवसर पर डॉ. दास ने एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया कि उनका संगठन विगत 15 वर्षों से गरीब, पिछड़े और असहाय वर्गों को न्याय दिलाने हेतु कार्य कर रहा है। विशेष रूप से कोरोना महामारी के तीन वर्षों के दौरान संगठन ने जरूरतमंदों को नि:शुल्क राशन वितरित कर मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
प्रार्थना पत्र में SSP श्री पांडेय से आग्रह किया गया कि वे क्षेत्र में बढ़ते अपराध जैसे छिनतई, आत्महत्या, पलायन, जुआ और नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ठोस कदम उठाएं। साथ ही महिलाओं और बच्चों के प्रति हो रहे यौन शोषण एवं दुष्कर्म जैसी जघन्य घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए, डॉ. दास ने सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
संगठन ने प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें जनहित में कार्य करने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आवश्यक अनुमति और सहयोग प्रदान किया जाए ताकि वे पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एक न्यायपूर्ण समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।