जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 में खेल-खेल में एक बच्चे ने गले में रस्सी लपेट लिया. तभी उसका पैर फिसल गया और रस्सी खींचने से उसका गला घुट गया. परिजन फौरन बच्चे को लेकर टीएमएच पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे का नाम मोहम्मद उमर है. उसकी उम्र 6 साल है. वह जमालुद्दीन अंसारी का बेटा था. इस घटना के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चे के शव को टीएमएच के शव गृह में रखवा दिया गया है. गौरतलब है कि बच्चे जब खेल रहे हो तो उनके माता-पिता को ध्यान देने की आवश्यकता है. आज अगर उस बच्चे के खेलने समय उसके माता या पिता देख रहे होते तो शायद बच्चा फांसी यानी रस्सी गले में फसाने से बच जाता. यह जमशेदपुर में पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार खेल-खेल में ऐसी घटना हो चुकी है. इसलिए अभिभावकों को बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
JAMSHEDPUR-SAD-NEWS : दुःखद घटना, बच्चा रस्सी से खेल रहा था, लग गया फांसी, हुई मौत, पसरा मातम
Advertisements