जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छायानगर में मंगलवार देर रात उस समय हंगामा मच गया, जब फरवरी 2024 में मारे गए अपराधी टकलू लोहार की पत्नी ने समीर जैना पर फायरिंग का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस जांच में घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है और न ही किसी के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छायानगर निवासी कुख्यात अपराधी टकलू लोहार की हत्या इसी वर्ष फरवरी में कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में आरोपी समीर जैना जेल में बंद था और मार्च 2025 में रिहा होकर बाहर आया है। मंगलवार की रात टकलू लोहार का 14 वर्षीय बेटा प्रिंस लोहार अपने दोस्त के साथ समीर जैना के घर पहुंचा और गली गलौज करने लगा। प्रिंस के पीछे-पीछे उसकी मां ऋतु लोहार भी पहुंची और समीर जैना के घर के बाहर खड़े होकर उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी।
इसी दौरान ऋतु लोहार ने आरोप लगाया कि समीर जैना ने गुस्से में आकर उनपर फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल की बारीकी से जांच की, लेकिन वहां से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ। न ही कोई व्यक्ति गोली लगने से घायल पाया गया।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश और गाली गलौज का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, टकलू लोहार की पत्नी ऋतु लोहार से पुलिस ने आवेदन ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
