जमशेदपुर : शहर के साकची स्थित टैगोर अकादमी स्कूल के छठवी, सातवीं और आठवी के कई छात्रों को परीक्षा के बाद फेल कर दिये जाने की सूचना पाकर झामुमो छात्र मोर्चा की ओर से मंगलवार को स्कूल परिसर में खूब हंगामा किया गया. प्रिंसिपल से मांग की गयी कि फेल किये गये छात्रों को पास किया जाये. इसके पहले अभिभावक।मंगलवार को स्कूल पहुंचे थे स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपना दुखड़ा रोया था. इस बीच वे स्कूल के प्रिंसिपल से भी मिले और जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सटीक जवाब नहीं दिया गया. फेल होने के बाद बच्चों को उस स्कूल में दोबारा नहीं लेने के लिये भी जवाब दे दिया गया है. ऐसे में स्कूल पहुंचे अभिभावकों के आंसू छलक गये. उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके बच्चों का भविष्य ही बर्बाद हो गया है।
Advertisements