जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई नदी में मंगलवार देर शाम को एक युवक की डूबने से सनसनी फैल गई। युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवक नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक एक युवक गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ौदा घाट पर सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं हैं और पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त और उसके परिजनों को सूचित करने में जुटी है। मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।