जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बारीडीह निवासी एक 12 वर्षीय विक्षिप्त किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. हालांकि, मामले का खुलासा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब पीड़िता की बड़ी बहन ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी विजय मुर्मू बारीडीह बजरंग चौक का रहने वाला है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपनी तीन बेटी और एक बेटा के साथ रहती है. मंझली बेटी मानसिक रुप से विक्षिप्त है. आरोपी विजय ऑटो चालक है और पड़ोस में रहने वाली फुआ की बेटी से एक तरफा प्रेम करता है. वह अक्सर घर के पास आकर नशे की हालत में हंगामा करता है. मंगलवार को वह घर पर आया था।
बेटी घर पर अकेली थी. वह बेटी को अपने साथ बाहर ले गया. घर के बाहर एक कंडम कार खड़ी है. विजय ने बेटी के साथ कार में दुष्कर्म किया. इस बीच बड़ी बेटी ने उसे ऐसा करता देखा और भगा दिया. उसके बाद बड़ी बेटी ने सारी कहानी बताई जिसके बाद विजय को पकड़़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।