जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र धतकीडीह मेडिकल बस्ती निवासी शिवम घोष की रांची के रिम्स में मंगलवार को मौत हो गई. उसके शव को लेकर परिजन रांची से जमशेदपुर लौट रहे हैं. परिवार वालों ने उसे टीएमएच से रिम्स ले गए थे. घटना के दिन से ही उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
19 फरवरी को अपराधियों ने धातकडीह आरके इलेक्ट्रानिक्स के पास शिवम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटना में उसे तीन गोली लगी थी. इसके बाद से वह टीएमएच में दाखिल था उसे कंठ, आंख और बायीं पंजरी के पास गोली लगी थी. फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी के विरुद्ध घायल के भाई अनिमेष घोष की शिकायत पर बिष्टुपुर थाना में जान मारने की नीयत से फायरिंग किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मृतक मुन्ना घोष का पुत्र है।