जमशेदपुर : बागबेड़ा से स्टेशन की ओर जा रही मुख्य रोड पर कचड़ा का ढेर भरा पड़ा है. जिसको लेकर ग्रामीणों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. शुभम सिन्हा ने 28 जुलाई की सुबह कचड़े की मार्मिक स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर के उपायुक्त से विनती करते हुए इस महामारी संक्रमण से बागबेड़ावासियों को निजात दिलाने की अपील की है।
श्री सिन्हा ने कहा कि बागबेड़ा के जन प्रतिनिधि साफ़ सफाई को लगातार नजरअंदाज करते हैं. ताकि जनता हमेशा तरसती रहे और गरीबी के आलम में ज़िंदगी जिए साफ़ सफ़ाई रखने से युवा पीढ़ी की मनोदशा सकारात्मक रहती हैं और गन्दगी का अंबार इंसानी जीवन को नष्ट करता हैं अथवा तमाम जनता पर महामारी के खतरा मंडरा रहा हैं. श्री सिन्हा ने पोटका विधायक संजीव सरदार और जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से इस संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए अपील की है।