जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में सोमवार की देर रात पुलिस ने दल-बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान चिन्हित एवं कुख्यात अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और कई को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी ने निरंजन कुमार के स्वयं किया, जिसमें सीतारामडेरा थाना की टीम के साथ अन्य पुलिस बल भी शामिल रहे।

सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि यह पुलिस का नियमित अभियान (रूटीन वर्क) है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना और संभावित वारदातों को रोकना है। उन्होंने कहा, “जितने भी चिन्हित अपराधी और कुख्यात बदमाश हैं, उनका वेरिफिकेशन करना जरूरी है। इससे हमें यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं है न।”

पुलिस अनुसार क्षेत्र में ऐसे कई अपराधी हैं जिन पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें से अधिकांश अभी जेल में बंद हैं, जबकि कुछ हाल ही में सजा पूरी कर या जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं। इन्हीं अपराधियों को पुनः निगरानी के दायरे में लाने के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जा रही है. अभियान के दौरान पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की और उनके आपराधिक रिकार्ड की जांच की।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई भविष्य में किसी भी बड़ी आपराधिक वारदात को रोकने के लिए की जा रही है और यह प्रक्रिया समय-समय पर जारी रहेगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों में भय बना रहता है और कानून-व्यवस्था मजबूत होती है। वहीं, पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
