जमशेदपुर : मानगो कुमरूम बस्ती में रहने वाले इडली विक्रेता राहुल की छःवर्षीय बेटी स्नेहा को रेटीनो बाल्सटोमा है. मासूम बच्ची को (आंख के परदे में कैंसर) हो गया है. जिसका इलाज सिर्फ और सिर्फ दिल्ली के एम्स में अस्पताल में ही संभव है यह बातें मेहर बाई कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों ने मासूम बच्ची स्नेहा के पिता राहुल को बताया।
समाजसेवी रवि जयसवाल ने बच्ची को इससे पहले भी मदद किया था. लेकिन जैसे ही इस बात की भनक रवि जयसवाल को पड़ी कि बच्ची को गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया है. और बच्ची बहुत ही संकट में है. तो रवि जयसवाल ने मदद करते हुए भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि बच्ची को दवा और दुआ दोनों की जरूरत है. इसलिए लोग आगे आए और इस मासूम बच्ची को हरसंभव मदद करें।
Advertisements