जमशेदपुर : जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी रवि जयसवाल ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची के इलाज के लिए अपना हाथ बढ़ाते हुए सहयोग किया है. और बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. श्री जयसवाल ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया और लोगों के माध्यम से पता चला कि मानगो की एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची स्नेहा जिसके पिता राहुल इटली बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. आठ महीना पूर्व बच्ची को आंख में चोट लग गई थीं. बच्ची के परिवार वालों ने राज्य के सभी अस्पतालों में स्नेहा के आंख का चेकअप करवाया. डाक्टरों का कहना है की आंख में गंभीर चोट लग गई है बच्ची का एक आंख पूरा निकालना पड़ेगा और जल्द अगर एक आंख नहीं निकाला जायेगा तो दिमाग का नश सुख जाएगा और लड़की पुरी तरह अंधी हो जाएगी।
श्री जयसवाल ने कहा कि में बच्ची के लिए जितना हो सकेगा सहयोग करूंगा सहयोग के साथ साथ माता रानी से प्रार्थना करूंगा की बच्ची जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने माता पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटाए।
आप मासूम बच्ची को सीधा मदद कर सकते है
दर्द से छटपटाती 5 वर्षीय स्नेहा को पेन किलर देकर परिजन आठ महीने से दर्द को कम करने का काम कर रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि पेन किलर अधिक खाने से बच्ची का किडनी खराब हो सकता है. बच्ची छोटी है इसलिए आंख निकालने का कार्य किसी बड़े अस्पताल में ही संभव है. लगातार जांच और इलाज करवाकर में इटली विक्रेता राहुल पूरी तरह टूट चुका है लेकिन हिम्मत नही हारा है. आईए हम सब मिलकर स्नेहा की जिंदगी को बचाएं।
Advertisements