जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टूइलाटुंगरी में संतोष सिंह नामक युवक बीते शुक्रवार को सड़क सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. आपको बताते चलें कि शुक्रवार को संतोष सिंह अपने घर से गाड़ी लेकर अपनी बहन को स्कूल छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान अचानक बाइक के आगे कुत्ता आने से गाड़ी अनबैलेंस हो गया. और संतोष नीचे गिर गया. नीचे गिर जाने से उसके मुंह का जबड़ा टूट गया और सर में काफी चोट आया है. परिजनों के द्वारा उसे इलाज किया एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
गरीबी के अभाव में संतोष कुमार का इलाज सही ढंग नही हो पा रहा है. इसकी सूचना समाजसेवी रवि जायसवाल को पड़ा को श्री रवि ने बिना कोई देर किए. उस युवक को इलाज के लिए फाइनेंशियल मदद किया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. रवि जायसवाल से मदद पाकर युवक संतोष सिंह ने कहा की रवि है तो हम जैसे गरीबों को राहत है।
Advertisements