जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज की छात्रा तुलसी मोहंती, जो सेकंड ईयर आर्ट्स की छात्रा हैं, अपने मजबूत इरादों से समाज के लिए मिसाल बन रही हैं। पिता के साए के बिना पली-बढ़ी तुलसी अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं। उनकी मां और दो छोटी बहनें हैं, जिनकी जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है। पढ़ाई के प्रति जुनून रखने वाली तुलसी अपनी शिक्षा का खर्च खुद उठाती हैं और पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी कर परिवार का सहयोग भी करती हैं।
तुलसी का सपना है कि वह यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की परीक्षा की तैयारी करें और देश की सेवा में योगदान दें। लेकिन संसाधनों की कमी उनकी राह में बाधा बन रही थी। यूपीएससी की तैयारी के लिए अच्छी किताबों की आवश्यकता थी, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह इन्हें खरीदने में असमर्थ थीं।
जब यह बात समाजसेवी रवि जयसवाल को पता चली, तो उन्होंने तुरंत मदद का निर्णय लिया। उन्होंने सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर तुलसी के लिए आवश्यक यूपीएससी की किताबों की व्यवस्था की और उन्हें सौंपा। किताबें पाकर तुलसी की आंखों में खुशी और कृतज्ञता के भाव उमड़ पड़े। उन्होंने कहा, “अब मेरा सपना अधूरा नहीं रहेगा। मैं पूरी मेहनत से पढ़ाई कर यूपीएससी की परीक्षा पास करूंगी और अपने परिवार के साथ-साथ समाज का भी नाम रोशन करूंगी।”
रवि जयसवाल जो समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं, ने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी ताकत है, और किसी भी होनहार छात्र को संसाधनों के अभाव में अपने सपने से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर समाज के सक्षम लोग ऐसे बच्चों की मदद करें, तो कई तुलसी जैसी छात्राओं का भविष्य संवर सकता है।
इस नेक पहल की जमशेदपुर के कई लोगों ने सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया। तुलसी की मेहनत और रवि जयसवाल की सहायता से यह कहानी समाज के लिए प्रेरणा बनी है कि सपने पूरे करने के लिए न केवल हौसला, बल्कि सही समय पर सही मार्गदर्शन और सहयोग भी जरूरी होता है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)