जमशेदपुर : गोलमुरी नामदा बस्ती के निवासी विष्णु थापा विगत दो वर्षों से पैरालाईसिस से ग्रसित है. विष्णु थापा का 6 महीना पहले गिरने से हाथ फैक्चर हो गया था. एमजीएम अस्पताल में एक महीना से उनका इलाज चल रहा था. एमजीएम से डिस्चार्ज होने के बाद परिजन के दवा खरीदने में पूरी तरह असमर्थ थे. इस बात की खबर समाजसेवी रवि जायसवाल को मिलते ही श्री जायसवाल ने पीड़ित व्यक्ति को एक महीना का दवा पीड़ित उपलब्ध करवाया और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया इस नेक कार्य के लिए पीड़ित परिजन ने समाजसेवी रवि जायसवाल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
Advertisements