जमशेदपुर : गालूडीह थाना के अंतर्गत पुतड़ गांव में एक दिव्यांग बच्चे के शरीर में खून की कमी है. बच्चे का परिवार गरीबी के कारण उसका सही तरीके से इलाज नहीं करा पा रहे हैं. बच्चे की मां कमला महतो और पिता अनिल महतो ने बताया कि पुत्र दीपक महतो चल नहीं पाता है. दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं है. खटिया पर पड़ा रहता है. कुछ दिन से उसकी तबीयत अधिक खराब है. इलाज के लिए चिकित्सक के पास गए थे. चिकित्सकों ने बताया कि दीपक के बीमार बच्चा व परेशान माता-पिता. शरीर में खून की कमी है. उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण इलाज नहीं कर पा रहे हैं. दीपक का दिव्यांग प्रमाण पत्र है. पेंशन के लिए कई बार आवेदन दिया,
पर पेंशन स्वीकृत नहीं हुई. परिवार ने सांसद, विधायक और समाजसेवियों से मदद की गुहार लगायी है।
पता चलने पर समाजसेवी रवि जयसवाल मदद को बढ़ाया हाथ..
इस बात की खबर जैसे ही समाजसेवी रवि जयसवाल को पड़ी तो उन्होंने परिवार के लोगों से उनके गांव जाकर उनका हाल चाल जाना और आर्थिक मदद कर आगे भी हर संभव मदद का विश्वास दिलाया. लोकतंत्र सवेरा से बातचीत के दौरान रवि जयसवाल ने कहा कि इस खबर जैसे मुझे मिली तो में अपनी टीम के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार को मदद किया. श्री जयसवाल कहते है की हमे ऐसे लोगों को मदद करके बहुत की सुकून मिलता है और में भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान मुझे इतनी सकती दे की में हर जरूरतमंद की मदद कर सकूं।
Advertisements