जमशेदपुर : बैंक ऑफ बड़ौदा गोलमुरी शाखा के ब्रांच मैनेजर पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने बिष्टुपुर थाना में पुराना रानीकुदर गुरुद्वारा बस्ती निवासी रसमीत सिंह उर्फ रस्सू मनदीप के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बैंक ऑफ बड़ौदा से एसयूवी फाइनेंस कराया था. वाहन का किश्त जमा किये बिना आरोपी ने दूसरे व्यक्ति को गाड़ी बेच दी. बैंक प्रबंधन की ओर से रुपये की मांग करने पर गाली गलौज की गयी. कार को एक केस में पूर्व में जब्त कराया गया था. इसे रसमीत सिंह ने छुड़वाया था. बाद में कार को बेच दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्र बताते हैं कि एक ही गाड़ी को दो तीन बार बेचा गया है. और आने वाले दिनों में और भी लोग इसी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी में है. और इसकी तैयारी बड़ी ही जोर शोर से जारी है।
Advertisements