जमशेदपुर : रंगों के त्योहार होली को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है। इसे लेकर जमशेदपुर में फ्लैग मार्च किया गया इससे पूर्व साकची स्थित CCR परिसर में ट्रैफिक पुलिस सहित पुलिस टुकड़ियों को एसएसपी कौशल किशोर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शराब बिक्री को लेकर बदनाम रहे उरांव बस्ती में एसएसपी के मौजूदगी में फ्लैग मार्च कर होली पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।इस दौरान सिटी एसपी के अलावा सीताराम मेरा थाना प्रभारी और डीएसपी मौजूद थे वही एसएसपी ने पर्व की तैयारी को लेकर कहा कि,शहर में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया है।
साथ ही रैश ड्राइव और हरदंगियों से निपटने के लिए शहर के विभिन्न चिन्हित जगहो पर पुलिस तैनात रहेगी,और चौक चौराहा में बेरी केटिंग के माध्यम से शराब के नशे में रैश ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा टाइगर मोबाइल की टीम निरंतर गश्ती करते रहेगी। वहीं शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर भी पाबंदी लगाई गई है जिनका प्रवेश सुबह से लेकर रात्रि तक निषेध रहेगी।
Advertisements