जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित बर्मामाइंस थाना के नए भवन का शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया. इसके पूर्व नए थाना परिसर में पूजा की गई. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार के अलावा जमशेदपुर डीएफओ ममता प्रियदर्शी और थाना प्रभारी अजय कुमार समेत थाना कर्मी मौजूद रहे. नया थाना भवन बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में बनाया गया है. जिसमें कई सुविधाएं मुहैय्या कराई गई है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नए भवन में कुल 2.25 करोड़ की लागत आई है जिसमें कई सुविधाएं उपलब्ध है. इसके अलावा महिला और पुरुष बैरक अलग है. उन्होंने बताया कि पुराने भवन से नए भवन में शिफ्ट करने में 15-20 दिनों का समय लगेगा।
Advertisements