लोकतंत्र सवेरा | जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टुईलाडुंगरी इलाके में मंगलवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी और दहशत फैल गई, जब 20 से 22 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सरबजीत सिंह के साथ लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा।

















































प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर हिंदू बस्ती निवासी सुखराज के साथ मौके पर पहुंचे थे और सभी के हाथों में लाठी-डंडे व अन्य घातक हथियार थे। हमला करने के बाद बदमाशों ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया, यहां तक कि वहां खड़ी दो गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायल सरबजीत सिंह को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
इधर, सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और संभावित आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस हमले के पीछे के कारणों की गहन जांच कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


